प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर एवं किसान हितैषी सरकार है। सरकार दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए कटिबद्ध है। इन्हीं सबको केन्द्र में रखकर सरकार ने योजनाएँ बनाईं है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री स्वेच्छानुदान से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करते समय कही।
रविवार को यहां ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मंत्री स्वेच्छानुदान से 318 जरूरतमन्दों को लगभग 19 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। साथ ही सहायता लेने आए सभी हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों के इलाज, रोज़मर्रा की जरूरतों एवं गरीब बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह सहायता प्रदान की है।इस अवसर पर सर्वश्री कप्तान सिंह सोलंकी, प्रेम सिंह राजपूत, कैलास श्रीवास्तव, दीवान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी मौजूद थीं।
आड़े वक्त में मदद कर सरकार ने हमारे आँसू पोंछे हैं......
आर्थिक सहायता के चैक लेने आईं महिलाएँ प्रदेश सरकार एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह को दुआएँ देते नहीं थक रहीं थीं। ग्राम खेमराज के पुरा से आईं श्रीमती रामश्री व श्रीमती सीमा का कहना था कोरोनाकाल में हमने बड़े मुसीबत भरे दिन देखे हैं। सरकार से मदद नहीं मिली होती तो हम टूट जाते। महलगांव निवासी श्रीमती ढक्को बाई का कहना था हमारी जरूरतें बहुत छोटी हैं। आड़े वक्त में मंत्री जी द्वारा दी गई यह सहायता हमारे लिए बहुत बड़ी है। ग्राम बेरजा से आईं श्रीमती उषा अपना चैक दिखाते हुए बोलीं इस आर्थिक सहायता से हमें बड़ा संबल मिला है। इसी तरह आर्थिक सहायता के चैक लेकर अपने घर जा रहीं अन्य महिलाएँ आपस में बतिया रहीं थी कि प्रदेश सरकार हम जैसों की मदद कर सही मायने में गरीबों के आँसू पोंछ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.