शनिवार, 2 जनवरी 2021

शासकीय कार्यालयों में हुआ राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन

 

    शासकीय कार्यालयों में एक जनवरी को राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ। राज्य शासन के आदेश अनुसार हर माह के पहले कार्य दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के बाद शासकीय काम की शुरूआत की जाती है। इसी कड़ी में नव वर्ष के पहले दिन राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन हुआ।
    यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय मोतीमहल परिसर में संभागीय उपायुक्त श्री आर पी भारती सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् एवं राष्ट्रीय गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन किया गया। इसी तरह कलेक्ट्रेट में भी शासकीय सेवकों द्वारा राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...