उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 7 व 8 दिसम्बर को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 7 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आर्थिक सहायता के चैक वितरण करेंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर चाणक्य भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। श्री कुशवाह दोपहर 1.30 बजे जय दुर्गा धर्मकांटा गिरवाई नाका के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 2.30 बजे ढोकलपुरा मेन रोड़ से गड्डे वाला मोहल्ले तक सड़क डाम्बरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस सड़क व नाली के निर्माण के लिये 53 लाख 66 हजार रूपए की राशि मंजूर हुई है। अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद श्री कुशवाह ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।उद्यानिकी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 8 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे से ठाठीपुर स्थित स्थानीय कार्यालय जी-13 में आम जन से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे। श्री कुशवाह दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त मोटराईज्ड ट्राईस्किल सौंपेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.