महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में नगर निगम के अंतर्गत 47 वार्डों में वैक्सीनेशन के लिये 47 केन्द्र बनाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एडी शर्मा ने बताया कि निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला मुडि़याखेरा, वार्ड 2 में दीनदयाल रसोई बड़ोखर, वार्ड 3 में शासकीय माध्यमिक शाला भवन लालौर कलां, वार्ड 4 में आंगनवाड़ी भवन सुंदरपुर, वार्ड 5 में गुरूकुल विद्यामंदिर बिस्मिल नगर, वार्ड क्रमांक 6 में शासकीय हाईस्कूल मुरैना गांव, वार्ड क्रमांक 7 में पंचायत भवन मुरैना गांव, वार्ड 8 में शासकीय प्राथमिक शाला गड़ौरापुरा, वार्ड 9 में रिषी गालव महाविद्यालय, विवेक कॉन्वेंट स्कूल सिद्धनगर, वार्ड 11 में बीटीआई परिसर, वार्ड 12 में मदर टेरेसा स्कूल पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वार्ड 13 में जेएस पब्लिक स्कूल, वार्ड 14 में कृषि उपज मंडी कार्यालय मुरैना, वार्ड 15 में श्रीराम वाटिका, वार्ड 16 में टाउनहॉल जीवाजी गंज, वार्ड 17 में गंगा पब्लिक स्कूल, सब्जीमंडी, वार्ड 18 में टीएन पब्लिक स्कूल, वार्ड 19 शासकीय गांधी प्राथमिक शाल भवन मुरैना, वार्ड 20 में शासकीय माध्यमिक शाला सिंघल बस्ती मुरैना, वार्ड 21 में त्रिवेणी हाईस्कूल मुंशी बाबू बाड़े के पास, वार्ड क्रमांक 22 में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रूई की मंडी मुरैना, वार्ड 23 में महामाया स्वास्थ्य केन्द्र और वार्ड 24 में सर्वोदय हाईस्कूल पानी की टंकी के पास कोविड वैक्सीन केन्द्र बनाये गये हैं।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 25 में शासकीय पीजी कॉलेज फाटक बाहर, वार्ड 26 में शासकीय जीडी जैन मुरैना, वार्ड 27 में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 28 में बीआर ग्लोबल कॉन्वेंट स्कूल, वार्ड 29 में नवीन प्राथमिक शाला विद्यालय शहीद भगत, तुस्सीपुरा, वार्ड 30 में बीएल मैरिज गार्डन तुस्सीपुरा वार्ड 31 में ब्लूम पब्लिक स्कूल, कम्प्यूटर एकेडमी, वार्ड 32 में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना, वार्ड 33 में जिला चिकित्सालय मुरैना में वैक्सीन कैंप लगाये जायेंगे।
वार्ड क्रमांक 39 में मित्तल धर्मशाला एसपी बंगले के पास, वार्ड 40 में जेएस पब्लिक स्कूल गोपालपुरा, वार्ड 41 में संत निरंकारी भवन, वार्ड 42 में सीएमएचओ ऑफिस वीआईपी रोड, वार्ड 43 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलाल का पुरा, वार्ड 44 में शासकीय नवीन प्राथमिक कन्या शाला भवन छौंदा, वार्ड 45 में विक्टर कॉन्वेंट स्कूल टंकी के पास, वार्ड 46 में केएस स्कूल मुरैना और वार्ड क्रमांक 47 में शासकीय पीजी कॉलेज जौरा रोड मुरैना में वैक्सीन सेंटर लगाये गये हैं। इसके अलावा वार्ड 16 के लिये गांधी चिकित्सालय नेहरूपार्क में भी कोविड सेंटर बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 25 में शासकीय पीजी कॉलेज फाटक बाहर, वार्ड 26 में शासकीय जीडी जैन मुरैना, वार्ड 27 में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 28 में बीआर ग्लोबल कॉन्वेंट स्कूल, वार्ड 29 में नवीन प्राथमिक शाला विद्यालय शहीद भगत, तुस्सीपुरा, वार्ड 30 में बीएल मैरिज गार्डन तुस्सीपुरा वार्ड 31 में ब्लूम पब्लिक स्कूल, कम्प्यूटर एकेडमी, वार्ड 32 में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना, वार्ड 33 में जिला चिकित्सालय मुरैना में वैक्सीन कैंप लगाये जायेंगे।
वार्ड क्रमांक 39 में मित्तल धर्मशाला एसपी बंगले के पास, वार्ड 40 में जेएस पब्लिक स्कूल गोपालपुरा, वार्ड 41 में संत निरंकारी भवन, वार्ड 42 में सीएमएचओ ऑफिस वीआईपी रोड, वार्ड 43 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलाल का पुरा, वार्ड 44 में शासकीय नवीन प्राथमिक कन्या शाला भवन छौंदा, वार्ड 45 में विक्टर कॉन्वेंट स्कूल टंकी के पास, वार्ड 46 में केएस स्कूल मुरैना और वार्ड क्रमांक 47 में शासकीय पीजी कॉलेज जौरा रोड मुरैना में वैक्सीन सेंटर लगाये गये हैं। इसके अलावा वार्ड 16 के लिये गांधी चिकित्सालय नेहरूपार्क में भी कोविड सेंटर बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.